जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर दरबार में प्रेम प्रकाश मंडल आचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के परम शिष्य महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद महाराज के 129 वें पंच दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को एकादशी के पावन अवसर पर मानसरोवर स्थित सदगुरु टेऊँराम गौशाला में संतों ने गौ माता को घास, गुड, फल खिलाए , शाम को गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन पाठ एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
शनिवार शाम को 56 भोग, बधाई गीत, आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार 5 अक्टूबर को विशाल भंडारा, दीप प्रज्वलन, बधाई गीत, महाप्रसादी एवं रक्त दान शिविर कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें सैकड़ो की संख्या भक्तगण लाभान्वित होंगे।