निर्जला एकादशी पर शराब वितरण करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लप्पू सचिन सहित सात आरोपित गिरफ्तार

0
277
Seven accused including social media influencer Lappu Sachin arrested for distributing liquor on Nirjala Ekadashi
Seven accused including social media influencer Lappu Sachin arrested for distributing liquor on Nirjala Ekadashi

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर की सड़कों पर ” निर्जला एकादशी पर्व पर शराब वितरण” कर आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लप्पू सचिन सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही शराब वितरण में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में इंस्टाग्राम / यूट्यूब / फैसबुक अकाउंट में एक विडियो जयपुर की सड़कों पर शराब वितरण करते हुए कुछ नवयुवक दिखाई दे रहे है। यी विडियो निर्जला एकादशी पर्व के दौरान का बताया जा रहा था।” चुकी यह विडियो आमजन की धार्मिक भावनाओं (निर्जला एकादशी पर्व पर आमजन द्वारा जल — शरबत वितरण किया जाता है) को ठेस पहुंचाने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया कृत्य प्रतीत हो रहा था।

जिस पर एक पुलिस टीम का ठगन किया गया और इस विडियो के आधार से असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी करते हुए वीडियो को बनाने तथा वायरल करने वाले मुख्य आरोपी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लप्पू सचिन सिंह निवासी गुढ़ा गोरजी जिला झुंझुनू हाल मुहाना जयपुर,प्रदीप कड़वासरा सीकर मुहाना जयपुर, विकास वर्मा निवासी मानसरोवर जयपुर,अभिषेक निर्मल निवासी सुल्ताना जिला झुंझुनू,सुनील कुमार निवासी चूरू हाल मुहाना जयपुर,आदित्य महरिया निवासी चिड़ावा जिला झुंझुनू हाल मुहाना जयपुर और अंकित निवासी पिलानी जिला झुंझुनू मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों से आम सड़क पर शराब वितरण विडियो बनाने तथा वायरल करने के संबंध में पूछताछ की गई तो सामने आया कि यह वीडियो किसी आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया बल्कि यूट्यूब / इंस्टाग्राम / फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया था। लेकिन उस दिन निर्जला एकादशी पूर्व होने के कारण आमजन की भावनाओं को ठेस पहुच गई। जिसके लिए हम सभी माफी मागते है।

जयपुर पुलिस की आमजन से अपील

जयपुर पुलिस की आमजन से अपील है कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस प्रकार आमजन / समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधी कोई फोटो / विडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करे। जयपुर पुलिस की आमजन को चेतावनी भी है कि आमजन /समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने/ आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने / आम सड़क पर स्टंट करने संबंधी फोटो/ वीडियो प्रसारित करने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट / फेसबुक अकाउंट धारकों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर जेल भिजवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here