पिकनिक मनाने गए आठ लोगों की बनास नदी में डूबने से मौत

0
174

जयपुर। ईदुलजुहा का पर्व मनाने के बाद जयपुर से ग्यारह लोग टोंक जिले के सदर थाना इलाके में स्थित बनास नदी पर पिकनिक मनाने आए थे। इनमें से तीन नदी किनारे पर खाना बनाने लग गए और बाकी की आठ लोग नदी में नहाने उतर गए। इस दौरान गइराई में चले जाने से आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस से जानकारी में सामने आया कि सभी मरने वाले जयपुर के रहने वाले थे।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर 1:15 बजे सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध पुराना बनास पुलिया पर हुआ था। जहां आजाद हुसैन उर्फ बल्लू (36) निवासी लुहारों का खुर्रा घाटगेट जयपुर, कशब खान (19) निवासी राय कॉलोनी हसनपुरा जयपुर, फरहान (18) निवासी राय कॉलोनी हसनपुरा जयपुर, नौशाद (35) निवासी राय कॉलोनी हसनपुरा जयपुर नवाब (28) निवासी पानीपेच जयपुर, साजिद (20) निवासी पानीपेच जयपुर, रिजवान (29) निवासी घाटगेट जयपुर , कासिम (28) निवासी घाटगेट जयपुर की मौत हो गई।

वहीं शाहरुख (30) निवासी घाटगेट, सलमान (26) निवासी घाटगेट, समीर (32)निवासी घाटगेट बच गए। ये सभी दोस्त थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इनमें से कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे और डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्त भी नदी में उतर गए और वे हादसे का शिकार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here