जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर लूटपाट करने वाले सात आरोपितो को देवली जिला टोंक से धर—दबोचा है और आरोपियों के पास से पुलिस लूटा गया माल और वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर लूटपाट करने वाले राजवीर मीणा (27) निवासी सुरवाल जिला सवाई माधोपुर हाल शिप्रापथ जयपुर, कमलेश बैरवा (26) निवासी लांबा जिला टोक हाल शिप्रापथ जयपुर, सुरेश गुर्जर (25) निवासी दूदू जिला जयपुर हाल मुहाना जयपुर, तेजवीर सिंह राठौर उर्फ तेजू बन्ना (22) निवासी बोरावड जिला नागौर हाल मुहाना जयपुर,राजवीर जाटव (30) निवासी मानसरोवर जयपुर, हनी सिंह जादौन उर्फ मोहित सिंह जादौन (18) निवासी खेडली जिला अलवर हाल मानसरोवर जयपुर और शिव विजय (26) निवासी देवली जिला टोंक हाल शिप्रापथ जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपियों ने लूटे गए 2 मोबाइल, घटना में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की है। गौरतलब है कि मालपुरा गेट थाने में 23 अगस्त को परिवादी उस्मान खान ने मामला दर्ज करवाया था कि वह मंगल विहार कालोनी कोहिनूर सिनेमा के पास सांगानेर में रहता है। शिप्रापथ पर सिलाई बुनाई कंपनी में काम करता है। 22 अगस्त उसके पास फोन आया। इसमें कहा कि वह उसे दूसरी कम्पनी में नौकरी लगा देगा। इस पर पीड़ित आरोपी से मिलने पहुंच गया।
इस दौरान पीड़ित का दोस्त दीपक बर्मन भी साथ था। आरोपियों ने दोनों का अपहरण किया। पत्रकार कॉलोनी के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में लेकर गए। कमरे में बैठा कर मारपीट करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद मोबाइल लेकर दूसरे खातों में पैसा ट्रांसफर किया।
बदमाशों ने दोनों के साथ रातभर मारपीट कर सुबह सुनसान जगह पर छोड़ा। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को देवली जिला टोंक में ट्रेस करते हुए पकडा।