साइबर शील्ड अभियानः गेमिंग साइट्स से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गिरोह के सात आरोपियों को धर-दबोचा

0
131

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत पश्चिम जिले की बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गैंग का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान साइबर ठगी से संबंधित 80 बैंक खातों को पुलिस ने सीज करवाए गए हैं। साथ ही इन बैंक खातों में साइबर ठगी के करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पूरी कार्रवाई में 47 मोबाइल और सात लैपटॉप भी जब्त किए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि साइबर ठगी की जानकारी मिलने पर बिंदायका थाना पुलिस ने सिरसी के वैशाली स्टेट अपार्टमेंट में एक फ्लैट पर छापेमारी करते हुए दो एफआईआर दर्ज कर चक्रवर्ती चौहान, भूपेंद्र सिंह, प्रतीक सुथार, भावेश शर्मा, हेमेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पटेल और सोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी बिंदायका इलाके के रहने वाले है।

इसके साथ ही मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक, राउटर, नोटबुक, सिम आदि जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 80 बैंक खाते और उनकी यूपीआई आईडी व एटीएम सीज किए गए हैं। इन बैंक खातों में करोड़ों रुपए के फ्रॉड की आशंका है।

कई गेमिंग साइट्स पर ऑनलाइन सट्टा अलग-अलग आईडी से चला रहे थे

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि बिंदायका इलाके में क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान सामने आया कि आरोपी कई गेमिंग साइट्स पर ऑनलाइन सट्टा अलग-अलग आईडी से चला रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here