जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने किराए पर कार लेकर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के काम में ली गई कार जब्त कर बदमाशों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों ने अन्य लूट की कई वारदात खुलने की संभवना जताई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट व अपहरण करने वाली गैंग के हर्षित नायक (21) निवासी विज्ञान नगर जिला कोटा, गोविंद बडियार (21) निवासी भीम जिला राजसमंद, नितिन पुरी (21) निवासी बड़ौदा मेव जिला अलवर हाल प्रताप नगर, शहजाद (26) निवासी बालघाट लिा करौली, शाहरुख खान उर्फ नानिया (22) निवासी नरैना जिला टोंक हाल विज्ञान नगर जिला कोटा, सलीम (24) निवासी नुक्कड जिला टोंक हाल गणगौरी बाजार नाहरगढ़ और शशिकांत (24) निवासी मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार बदमाश आदतन बदमाश है। शाहरुख खान उर्फ नानिया अभी 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर आया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज की गई कार बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के सदस्यों ने पिछले सप्ताह अपहरण व लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था। दोनो ही मामले में शातिर बदमाशों ने किराए की लेकर वारदात करना स्वीकार किया है।




















