जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 अक्टूबर को दिन दहाडे पैंतीस लाख रुपये के जेवरात लूट मामले में कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को धर—दबोचा है और उनके पास से लूटे गए पैंतीस लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए गए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि इस लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी पीड़ित का परिचित है,जिसने ही इस पूरी लूट की वारदात की योजना बनाई थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 अक्टूबर को बालाजी कॉलेज सामने गणेश नगर में ज्वैलर्स प्रितेश वर्मा निवासी मुरलीपुरा के साथ हुई लूट की वारदात करने वाले अमित जांगिड़ उर्फ बिट्टू (38) निवासी मुरलीपुरा जयपुर, जयवर्धन सिंह जोधा उर्फ जेपी (24) निवासी हरमाडा जयपुर,लक्ष्य वर्मा (18) निवासी झोटवाड़ा हाल खोराबीसल जयपुर, अजय यादव उर्फ अज्जू (18) निवासी शाहपुरा जयपुर ग्रामीण हाल करधनी जयपुर,अध्ययन राजावत उर्फ मोनू(19) निवासी झोटवाड़ा हाल विधाधर नगर जयपुर,नवीन शर्मा (20)निवासी करधनी जयपुर हाल विद्याधर नगर जयपुर और देव राज सिंह(19) निवासी विधाधर नगर जयपुर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया माल भी बरामद किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अमित जांगिड उर्फ बिट्टू पीड़ित प्रितेश वर्मा दोनों एक दूसरे को पांच साल से जानते हैं। आरोपी अमित जांगिड उर्फ बिट्टू ने प्रितेश वर्मा को पांच एक जैसे सोने के सेट लाने के लिए कहा। आरोपियों ने लूट के लिए पहले ही योजना बना रखी थी। पीड़ित जब सोना लेकर बताये पते पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और पांच सोने के हार लेकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद वारदात स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर जाकर एक मलबे के नीचे बैग छिपा दिया।
जिसके बाद अपने अन्य साथियों को फोन कर के बैग मंगवा कर उसमें सोने के सेट रखकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। मुखबिरों और फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान की। जिसके बाद अलग-अलग टीम ने बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उन्हे पकडा।