जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चाँद पोल बाजार जयपुर में पांच नवम्बर बुधवार से 11 नवंबर सोमवार 2025 तक श्री राम जानकी विवाह उत्सव चलेगा। इस कार्यक्रम को मिथिला पद्धति के अनुसार विविध वैवाहिक प्रसंग द्वारा सगुण ब्रह्म का साकार दर्शन और प्रासंगिक भजन गायन के साथ मनाया जाएगा।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया की प्रतिदिन शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू किए जाएँगे। पांच नवम्बर को विवाह के गणपति न्योते जाएँगे। जहाँ प्रातः मंदिर प्रांगण में स्थित शिवालय में महंत परिवार द्वारा गणेश निमंत्रण किया जाएगा। उन्हें मोदक और गुड का भोग लगाया जाएगा तथा शाम को बना बनी उत्सव मनाया जाएगा। जिसमे श्री बना राम जी को विवाह के बनरे सुनाए जाएँगे। इसके तुरंत बाद ही जनकपुर नगर दर्शन के कार्यक्रम होगा । जिसमे मंदिर जगमोहन में जनकपुर बाजार लगेगा और राम और लखन जी को नगर दर्शन कराया जाएगा।
छह नवम्बर को पुष्पवाटिका प्रसंग होगा। जिसमे सीता जी अपनी सखियों के साथ गौरी माता पूजने जायेंगी। जहाँ बीच में उन्हें रामजी मिलेंगे और वो उनको मन में अपना पति चुन लेंगे। गौरी माता से उनको अपने पति के रूप में मांगेंगी।
सात नवम्बर को धनुष यज्ञ होगा जहाँ मंदिर के जगमोहन में धनुष सजा कर रखा जाएगा जिसकी पहले सिया जी पूजन करेंगी फिर गुरु आज्ञा से ठाकुर जी धनुष भंग करेंगे। इसके बाद जनकपुर से अयोध्या में लग्न पत्रिका भेजी जाएगी।
आठ नवम्बर को श्री राम जी का तिलक उत्सव मनाया जाएगा। सीता जी को शगुन की महंदी धराई जाएगी और फिर वो अपनी बहनों के साथ नदी के तट पर मटकोर पूजने जायेंगी। नौ नवम्बर को विवाह का मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमे शाम को जाट कुए में स्थित हलकारा भवन से श्री राम जी की बारात सज धज कर पूरे लवाजमे के साथ मंदिर परिसर पहुचेगी।
जहाँ जनकपुर के जनवासे में तोरण होगा मध्य रात्रि फेरे होंगे।दस नवम्बर को जनकपुर में मिजमानी उत्सव मनाया जाएगा। जुआ जूई आदि उत्सव और बाकी सारे नेक चार होंगे। ग्यारह नवम्बर को अवध में पैसारे उत्सव के साथ विवाह उत्सव का समापन होगा।




















