राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान में सात सौ कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

0
193
Seven hundred workers took membership in the membership campaign of Rashtriya Lok Dal
Seven hundred workers took membership in the membership campaign of Rashtriya Lok Dal

जयपुर। राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के सदस्यता अभियान का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से आए लगभग सात सौ कार्यकर्ताओं ने आरएलडी की सदस्यता ग्रहण की। इस अभियान का नेतृत्व पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगिंदर अवाना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने सुरजीत चौधरी समेत सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अभियान केवल सदस्यता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतरत्न से सम्मानित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

अवाना ने अपने वक्तव्य में कहा कि “यह अभियान राष्ट्रीय लोकदल की उस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है जो किसानों, मजदूरों और आम जनता की बात करती है। आने वाला समय आरएलडी का है और हम सब मिलकर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों को धरातल पर उतारेंगे।”

अवाना ने कहा कि पार्टी द्वारा इस अभियान के तहत युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण वर्ग को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जयपुर से शुरू हुआ यह सदस्यता अभियान जल्द ही राजस्थान के अन्य जिलों में भी व्यापक स्तर पर चलेगा। इस बड़ी भागीदारी से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय लोकदल राज्य में एक मजबूत जनाधार स्थापित करने की ओर अग्रसर है।

इस कार्यक्रम राष्ट्रीय सचिव महेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष देवी सिंह राजपूत ,हरवीर सिंह सामरा ,महासचिव अशोक बंजारा ,योगेश शर्मा , संतोष चौधरी सिरोही , संतोष फौजदार , सुरेशपाल , नरेश जाटव , वेदप्रकाश बेनीवाल ,विनोद भुदौली सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here