सात इन्टर्न्स ने चार महीने का कोर्स कर पुलिस की कार्यप्रणाली सीखी

0
381

जयपुर। प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सात इन्टर्न्स ने चार महीने तक पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के काम को सीख पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में सीखा। कोर्स पूरा होने पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से इन्टर्न्स ने प्रस्तुति दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने अपराध शाखा के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेजेंटेशन के बाद इन सातों इन्टर्न्स को प्रमाण पत्र सौंप शुभकामनाएं दी। इन्टर्न्स के कार्य के पर्यवेक्षण के लिये क्राइम ब्रांच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिती कांवट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

पुलिस विकास कोस के अंतर्गत साल 2023-24 में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सात इन्टर्न्स तेजस्वनी वशिष्ठ, सी शिवानी साहू, नाज़मीन, अक्षा मिश्रा, रिंकू सैनी, शुभम मेहता एवं के के सिद्धार्थ को अपराध शाखा की आईटी सेल,लीगल सेल, साइबर क्राइम और एससीआरबी एवं तकनीकी शाखा में 1 सितंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक चार महीने कार्य संपादित करवाया गया। इन्टर्न्स ने नक्शा मौका, गिरफ्तारी, भारतीय साक्ष्य विधि 2023 भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय नागरिक संहिता 2023 के संबंध में गहनता से अध्ययन किया पीपीटी तैयार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here