
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने वाली बावरिया गैंग की दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह जनवरी को कैलाश नारायण सैनी निवासी गजसिंहपुरा के अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने वाली बावरिया गैंग के प्रकाश बावरिया निवासी रायसर जयपुर ग्रामीण,मानसिंह बावरिया निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर,तेजा राम बावरिया निवासी नीम का थाना,रामकरण बावरिया निवासी रेनवाल माजी जिला जयपुर,ममता वर्मा निवासी कानोता,ममता बावरिया निवासी नीम का थाना ,रामचंद्र बावरिया निवासी गोठडा जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि छह जनवरी को कैलाश नारायण सैनी निवासी गजसिंहपुरा का अपहरण कर दो लाख 32 हजार रुपये छीन लिए और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और फिर रामपुरा डाबड़ी के पास छोड कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करते हुए आरोपियों को पकड़ा है।



















