तीन इनामी सहित सात संदिग्धों को पकडा

0
285
Seven suspects including three prize-winning ones were arrested
Seven suspects including three prize-winning ones were arrested

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने बीकानेर पुलिस की मदद से 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी सहित सात संदिग्धों को पकड़ा है। तीनों इनामी आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या का प्रयास सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम )अमित कुमार बढानिया ने बताया कि चित्रकूट थाना पुलिस ने बीकानेर पुलिस की मदद से 25-25 हजार रुपये के तीन इनामी गोपाल जाट,हरिराम कड़वासरा,आत्माराम तरड़ सहित राकेश भादू,तपन विश्वास,सुंदर विश्नोई और जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। सभी बीकानेर जिले के रहने वाले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here