ट्रक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार की सात महिलाओं की मौत

0
165

जयपुर। सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत में एक परिवार की सात महिलाओं की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोग उसमें फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव और घायलों को बाहर निकाला।

घायलों को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि कार में सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। इसमें मरने वालों में मां-बेटी, बहू और देवरानी शामिल हैं।

डीएसपी अरविंद कुमार जाट ने बताया कि यह हादसा जयपुर-बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर के हरसवा गांव के पास कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस हादसे में फतेहपुर (सीकर) में परिहार बाइक एजेंसी के पास रहने वाली मोहिनी देवी (80), उसकी बेटी इंद्रा (60), पुत्रवधू तुलसी (45) पत्नी ललित व चंदा देवी (55) पत्नी सुरेंद्र, देवरानी संतोष (45), जेठ के बेटे की बहू आशा (60) पत्नी मुरारी की मौत हो गई।

इनमें से तीन की मौत मौके पर हो गई, वहीं तीन महिलाओं की मौत फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई। वहीं मोहिनी देवी की पोती सोनू पुत्री सुरेंद्र, पुत्रवधू बरखा पत्नी ओमप्रकाश और ड्राइवर वसीम निवासी मांडेला (फतेहपुर) को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया। जहां बरखा की सीकर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में रहने वाली मोहिनी देवी की ननद का निधन हो गया था। परिवार के लोग बुधवार सुबह पांच गाड़ियों में सवार होकर उनके अंतिम संस्कार में गए थे। दोपहर बाद परिवार के सभी लोग मौके से निकले थे। इस दौरान उनकी अर्टिगा कार का एक्सीडेंट हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here