जयसिंहपुरा खोर में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

0
84

जयपुर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार ने पहल करते हुए सेवा केन्द्र की स्थापना की है। विहिप प्रांत मंत्री राधेश्याम के निर्देशन में जयपुर महानगर के ऋषि गालव जिले में स्थित जयसिंहपुरा खोर के शिव मंदिर में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने किया।

प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सीएम भार्गव ने सेवा केन्द्र की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। केन्द्र पर पूनम निर्वाण यहां महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई सिखाएंगी । इसी कड़ी में धर्म प्रसार आयाम महानगर की अन्य बस्तियों में भी सिलाई केंद्र के अतिरिक्त अन्य सेवा कार्य भी प्रारंभ करेगा।

इस अवसर पर प्रांत परावर्तन प्रमुख एडवोकेट रामलाल, धर्मप्रसार प्रांत टोली सदस्य अमित चौधरी, गालव जिलाध्यक्ष पवन पारीक, जिला मंत्री लालचंद, जिला सहमंत्री संदीप शर्मा, महानगर दुर्गा वाहिनी संयोजिका अनिता, प्रांत समरसता सह प्रमुख संजय शर्मा, महानगर समरसता सह प्रमुख रामप्रसाद, मनोज सैनी, नीरज डांगरवाडा उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष पवन पारीक ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here