‘शादियां: ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो’ सीज़न 6 का दिवाली एडिशन ज्वैलरी अवार्ड्स के साथ होगा लॉन्च

0
65
'Shaadiyan: The Bridal Fashion & Jewellery Show' Season 6 Diwali Edition to be launched with Jewellery Awards
'Shaadiyan: The Bridal Fashion & Jewellery Show' Season 6 Diwali Edition to be launched with Jewellery Awards

जयपुर। भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन की अद्भुत झलक पेश करने वाला ‘शादियां : ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो’ का छठा संस्करण इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्देश्य ब्राइडल फैशन, ज्वेलरी और वेडिंग इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों, डिजाइनर्स और विशेषज्ञों को एक ही मंच पर लाना है।

भारत का यह प्रमुख फैशन और ज्वेलरी शो जयपुर में एक अनोखा अनुभव लेकर आ रहा है, जहाँ देश और विभिन्न राज्यों के शीर्ष डिज़ाइनर्स, ज्वेलर्स और वेडिंग ब्रांड्स अपनी उत्कृष्ट रचनाओं और नवीनतम ट्रेंड्स का प्रदर्शन करेंगे। शो का उद्धघाटन राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई तथा जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित अन्य गणमान्यों द्वारा किया जाएगा जहाँ उनके द्वारा अवार्ड्स भी वितरित किए जाएँगे।

‘शादियां’ सीज़न-6 में इस बार प्रख्यात ज्वेलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड अपने पोल्की, डायमंड तथा हैवी जड़ाऊ ज्वेलरी कलेक्शन को शोकेस करेगा। इस सीजन का विशेष आकर्षण राजकोट, गुजरात की लक्ष्मी बा और नीलम बा के ‘निखार बुटीक’ द्वारा डिज़ाइन बेहद मूल्यवान और शुद्ध सोने के ब्राइडल वियर और पोशाक कलेक्शन रहेंगे। ‘निखार’ अपने सदाबहार डिज़ाइन और अनूठी कलात्मकता के लिए जानी जाती है। लक्ष्मी बा और नीलम बा गुजरात की प्रख्यात ब्राइडल फैशन डिज़ाइनर हैं तथा अपने सोने के हैवी-ड्यूटी लहंगा कलेक्शन के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमें फुल-गोल्ड आकर्षण और उम्दा कारीगरी दिखाई देती है।

शो में इस बार इंडस्ट्री के बेहतरीन डिज़ाइनर्स, मैन्युफैक्चरर्स, रिटेलर्स और आर्टिज़न्स को 11 अलग-अलग ज्वेलरी कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे जिनका उद्देश्य गोल्ड, डायमंड, स्टोन्स और जड़ाऊ ज्वेलरी में उत्कृष्ट कारीगरी, नवाचार और क्रिएटिविटी को सम्मानित करना है। इन अवार्ड्स को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई तथा जयपुर सांसद मंजू शर्मा द्वारा वितरित किया जाएगा। साथ ही, इस प्रतिष्ठित शाम का मुख्य आकर्षण होगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री की उस दिग्गज शख्सियत को समर्पित होगा, जिनकी मेहनत और विशेषज्ञता ने इस क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं।

‘शादियां : ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो’ के इस दीवाली एडिशन के रूप में होने जा रहे इवेंट के बारे में बताते हुए के फाउंडर संचित माथुर ने बताया: ”यह आयोजन केवल एक ज्वेलरी शोकेस इवेंट नहीं है बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों के पहनावों और ब्राइडल फैशन और ज्वैलरी को एक प्रदर्शित करने का एक मंच है। कार्यक्रम में 700 से अधिक उद्योग विशेषज्ञ, ज्वेलरी निर्माता, रिटेलर्स और डिजाइनर्स भाग लेंगे। यहां न केवल नवीनतम फैशन और ज्वेलरी कलेक्शंस प्रदर्शित होंगे, बल्कि यह मंच उद्योग जगत में सहयोग, निवेश और वैश्विक विस्तार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।”

यह शो न सिर्फ़ फैशन और ज्वेलरी प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, बल्कि ब्राइडल इंडस्ट्री में नवीनतम ट्रेंड्स और उत्कृष्ट कारीगरी को सामने लाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर भी होगा। ‘शादियां: ब्राइडल फैशन एंड ज्वेलरी शो’ सीज़न-6 अपने दिवाली एडिशन के साथ भारतीय परंपरा, आधुनिकता और लक्ज़री के संगम को प्रस्तुत करते हुए जयपुरवासियों और मेहमानों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here