जयपुर। शहर चलो अभियान 2025 से पूर्व निगम हेरिटेज की ओर से आयोजित हो रहे वार्ड स्तर पर तैयारी शिविर में आमजन अपनी समस्याओं के लिए पहुंच रहे है। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने शिविरों में आए आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए है।
निगम आयुक्त ने बताया कि प्री शिविर का मुख्य उद्देश्य शहरी नागरिकों की कठिनाइयों का त्वरित निवारण करना, नगर निगम द्वारा प्रदत्त सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करना तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण करना है। इस अवसर पर जोन स्तर पर ही नागरिकों की विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण प्रक्रिया की जा रही है।
वहीं शिविर के माध्यम से लोगों को पारदर्शी और सुगम सेवाएँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें नगर निगम की योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। सोमवार को प्री कैंप में करीब 150 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। कैंप में अधिक लोग आए, इसके लिए सभी जोन उपायुक्त को वार्डो में जाकर लोगों को कैंप के प्रचार प्रसार करने और जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है। जोन स्तर पर वार्डो में कैंप लिए मुनादी भी कराई जा रही है।
आज यहां – यहां लगेंगे कैंप
किशनपोल जोन के वार्ड 55,63 और 67 के कैंप सीकर हाउस स्थित वार्ड 63 के पार्षद कार्यालय में,
हवा महल आमेर जोन के वार्ड 15,16, 17 के कैंप इंदिरा गांधी सामुदायिक केंद्र में,
आदर्श नगर जोन के वार्ड 76, 77, 78 और 83 का कैंप ऋषि गालव नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में,
सिविल लाइन जोन के वार्ड 34 से 37 तक के प्री कैंप सिविल लाइन जोन कार्यालय में लगेंगे।