अवैध हथियार रखने वाला आरोपी शेख अशरफ हुसैन गिरफ्तार

0
202
Sheikh Ashraf Hussain, accused of possessing illegal weapons, arrested
Sheikh Ashraf Hussain, accused of possessing illegal weapons, arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शेख अशरफ हुसैन को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले आरोपित शेख अशरफ हुसैन निवासी धनियाकाली जिला हुगली पश्चिम बंगाल हाल नाहरगढ़ रोड जयपुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित शेख अशरफ हुसैन से अवैध हथियार पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो सामने आया है कि यह पिस्टल राहुल मीणा ब्रहम्पुरी निवासी से खरीद कर लाया था। आरोपी से अवैध हथियार रखने एवं सप्लाई करने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here