नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है। धवन ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए साझा की, जिसके बाद उनके प्रशंसकों और क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर सोफी शाइन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सगाई की पुष्टि की। तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ लिखे संदेश में धवन ने अपने नए जीवन की शुरुआत को लेकर खुशी जाहिर की। वहीं, सोफी शाइन ने भी इस खास मौके को यादगार बताते हुए अपने जज़्बात साझा किए।
बताया जा रहा है कि शिखर धवन और सोफी शाइन पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया और सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें चर्चा में रही हैं। सोफी शाइन आयरलैंड से ताल्लुक रखती हैं और पेशे से कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़ी बताई जाती हैं।
सगाई की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत की कई नामी हस्तियों, खिलाड़ियों और फैंस ने शिखर धवन को बधाई दी है। फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शिखर धवन भारतीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी वह हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। अब उनकी निजी जिंदगी का यह नया अध्याय भी चर्चा का विषय बना हुआ है।




















