जयपुर की शिख्शा जैन ने यूएस किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप 2025 जीती

0
92

जयपुर। मानेसर में जयपुर की युवा गोल्फ प्रतिभा शिक्षा जैन ने शुक्रवार को यहाँ आईटीसी क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में सम्पन्न यूएस किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप 2025 का विजेता खिताब अपने नाम करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग (डब्ल्यूएजीआर) और जूनियर गोल्फ स्कोर बोर्ड (जेजीएस) से मान्यता प्राप्त इस तीन दिवसीय प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्होंने ‘बेस्ट फीमेल गोल्फर’ का सम्मान जीता।

टूर्नामेंट के दौरान घने कोहरे ने खिलाड़ियों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी थी, जिससे गोल्फ कोर्स पर दृश्यता अत्यंत सीमित हो गई थी। इन विषम परिस्थितियों में शिक्षा ने जिस जुझारू रवैये और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया, वही उनकी सफलता की कुंजी साबित हुई।

तीन दिन का सफरनामा

पहला दिन (17 दिसंबर): शिक्षा ने सतर्क खेल दिखाते हुए 2 ओवर का स्कोर किया।
दूसरा दिन (18 दिसंबर): कोहरे ने सर्वाधिक दखल दिया। इस कठिन दिन में उनका स्कोर 5 ओवर रहा।

तीसरा व निर्णायक दिन (19 दिसंबर): अपने अदम्य आत्मविश्वास और शानदार रणनीति से शिक्षा ने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ राउंड खेला और 2 अंडर का शानदार स्कोर कायम किया। यह प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ।

पलटवार से मिली जीत

दूसरे दिन के संघर्ष के बाद, अंतिम दिन शिक्षा ने एक चैंपियन की तरह दबाव को संभाला। उनकी निरंतरता, सटीक शॉट्स और कोहरे में बेहतरीन कोर्स प्रबंधन ने उन्हें प्रतिस्पर्धा से आगे रखा। उनकी यह जीत न केवल तकनीकी कौशल, बल्कि उच्च-स्तरीय प्रतिस्पर्धा में मानसिक संतुलन बनाए रखने की उनकी क्षमता का भी प्रमाण है।

भविष्य के लिए एक मजबूत संकेत

यह खिताब देश की शीर्ष जूनियर गोल्फरों में शामिल शिक्षा जैन के उज्ज्वल भविष्य का एक और मजबूत संकेत है। मानेसर में उन्होंने जिस तरह प्रतिकूल मौसम में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया, वह उभरते एथलीटों के लिए प्रेरणादायी है। यह जीत निस्संदेह उनके करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और भारतीय जूनियर गोल्फ के लिए गौरव का विषय है।

पृष्ठभूमि: यूएस किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 17 से 19 दिसंबर तक आईटीसी क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, मानेसर में किया गया। यह टूर्नामेंट युवा गोल्फ प्रतिभाओं के लिए एक प्रमुख राष्ट्रीय मंच माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here