शिल्पी फाउंडेशन का गणगौर फेस्टिवल का आयोजन 29 मार्च को

0
481
Shilpi Foundation's Gangaur Festival will be organized on 29th March
Shilpi Foundation's Gangaur Festival will be organized on 29th March

जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन के तत्वावधान में गणगौर फेस्टिवल -2025 का आयोजन शनिवार 29 मार्च को होटल कुड़की हाउस में आयोजित होगा। इस अवसर पर उत्सव के पोस्टर का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने किया।

फाउंडेशन की संस्थापक शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि गणगौर उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने और महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है। इस उत्सव में वो अपनी कला,कौशल और उद्यमशीलता का प्रदर्शन कर सकें।

गणगौर उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी होगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में सिविल लांइस के विधायक गोपाल शर्मा,आरएएस पंकज ओझा,अमित गोयल,डॉ राजीव शर्मा,राहुल द्विवेदी और उप निदेशक पर्यटन विभाग उपेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा करेंगी और मंच का संचालन प्रीति सक्सेना के माध्यम से किया जाएगा।

4 सौ से 5 सौ महिलाएं राजस्थानी परिधान में होगी शामिल

शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि इस गणगौर उत्सव में 4 सौ से 5 सौ महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सोलह श्रृंगार के साथ शामिल होगी। जो भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत करेंगी और नई पीढ़ी को भारतीय त्योहार और संस्कृति से जोड़ा जाएगा। ताकि हमारी परंपराएं जीवित रहे और आने वाली नई पीढ़ियों को भारतीय त्योहारों से प्रेरणा मिले।

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

गणगौर उत्सव में सांस्कृति और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता,बेस्ट कपल डांसिंग,सोलो डांसिंग,रैंप वॉक,घूमर नृत्य और गणगौर पूजन का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here