अमरकंटेश्वर महादेव मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया शिव हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

0
294

जयपुर। हरसूलिया डिग्गी रोड स्थित निर्माणाधीन श्री अमरकंटेश्वर महादेव मंदिर में श्याम मंदिर में शिव हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महर्षि सान्दिपनी श्री कृष्ण भागवत सेवा संस्थान के संस्थापक विष्णु महाराज के सान्निध्य में आचार्य हेरम्भ स्वरुप शास्त्री, रामबाबू शर्मा सहित अन्य कई विद्वान पंडितों ने शिव हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को गणपति पूजन, सोडश मातृका, योगनी, क्षेत्रपाल, नवग्रह के मंडल बनाकर पूजन किया गया । हवन के बाद मूर्तियों का पंचामृत अभिषेक किया गया । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मुख्य आयोजन सोमवार को किया जाएगा।

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ सुबह सवा 8 कराई जाएगी। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया जाएगा। शिव पंचायत और हनुमान जी महाराज की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। दोपहर 12 बजे भगवान की महाआरती होगी। मुख्य यजमान आर सी अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, उमंग कंसल, हरिराम छीपा पूजा अर्चना करेंगे। महाआरती के बाद छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। म्हारे घरा पधारो पधारो श्याम संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here