जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी द्वादश ज्योतिर्लिंग में शुक्रवार को पोथी यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। मोहनबाड़ी स्थित श्री रघुनाथ जी मंदिर से निकली पोथी यात्रा में 108 से अधिक महिलाएं पोथी और कलश लेकर चल रहीं थी । बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर बिल्व का पौधा लेकर एक पेड़ मां के नाम का संदेश दे रही थीं ।
पं. राजकुमार चतुर्वेदी के संयोजन और मेहंदीपुर बालाजी के आशीर्वाद से निकली कलश और पोथी यात्रा में कथा व्यास आचार्य राजेश्वर महाराज, संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, शुक संप्रदाय के आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज दास, श्याम मंदिर के महंत पं. लोकेश मिश्रा , मेहंदीपुर बालाजी के सुदीप तिवारी केशव राव जी मंदिर के महंत कैलाश, जति महाराज, पुजारी संघ अध्यक्ष कमलेश, सीताराम जी मंदिर के महंत राम अवतार, भाजपा नेता रवि नैय्यर, पं. सुरेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग पोथी यात्रा में शामिल हुए ।
मंदिर के प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि 28 जुलाई रविवार को कथा के मध्य भगवान भोलेनाथ को भक्त सवा लाख बेलपत्र कथा के मध्य भगवान भोलेनाथ को अर्पण करेंगे । शिव महापुराण कथा एक अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6: 30 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।




















