शिवसेना संगठन राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक का स्वागत करता है : शिवसेना प्रदेश प्रमुख पदम जैन

0
58
Shiv Sena organization welcomes Rajasthan Prohibition of Unlawful Religious Conversion Bill: Shiv Sena state chief Padam Jain
Shiv Sena organization welcomes Rajasthan Prohibition of Unlawful Religious Conversion Bill: Shiv Sena state chief Padam Jain

जयपुर। शिवसेना प्रदेश प्रमुख पदम जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य सरकार का सनातन हिन्दू धर्म प्रेमी बन्धुओं व शिवसैनिकों के प्रति समर्पित समस्त हिन्दू संगठनों के संघर्ष में ऐतिहासिक विधेयक लाकर गैर हिन्दू धर्मांतरण (मुस्लिम व ईसाई मिशनरियों) पर अंकुश लगाने में राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 अहम भूमिका निभाने वाला रहेगा और जबरन धर्मांतरण से घोर गरीब व मासूम बेटियों के जीवन से खिलवाड़ व निर्मम हत्या से बचाने का मार्ग बनाएगा।

वर्षों से हिन्दू संगठन का प्रयास रहा कि हिन्दूओं को कुचलने वाले पर कार्यवाही हो परन्तु हिन्दू संगठन कानूनी तौर पर असहाय महसूस करता था। शिवसेना व हिन्दू संगठन द्वारा राजस्थान में अनेकों प्रकरणों में लिप्त मुस्लिम, ईसाई मिशनरियों पर कार्यवाही करने हेतु आवाज़ उठाई गई परन्तु कानूनी तौर पर धर्मांतरण विरुद्ध कठोर कानून ना होने के कारण धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह अपने लक्ष्य में निडरता से घोर गरीब लोगों को बरगलाने में व बहन बेटियों को बहलने फुसलाने में आंशिक सफलता प्राप्त करते थे।

जब जागरूकता बढ़ने का प्रयास करने पर मुस्लिम, ईसाई मिशनरियों के धन बल के आगे तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली सरकारें झुक जाती और शिवसैनिकों व हिन्दूओं पर ही सांप्रदायिकता फैलाने का आरोपी बना झूठे मुकदमों में फंसा कर बुलन्द हिन्दू हितेशी आवाज का दमन करने का प्रयास करती रही।

शिवसेना संगठन के समस्त शिवसैनिकों, सनातन हिन्दू धर्म प्रेमी बन्धुओं की यही आशा है कि पारित हुए राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 से हिन्दू बहन बेटियों की रक्षा में अहम भूमिका निभाते हुए राज्य में सफल हो, और अन्य सभी राज्यों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने और सम्पूर्ण हिन्दूस्थान में हिन्दू धर्मांतरण के षड्यंत्र के सन्दर्भ में जागरूक बने व अन्य सभी पीड़ितों की सहायता करने में तन मन धन से सहयोग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here