शिवसेना राजस्थान में नई ऊर्जा और जोश के साथ काम करेगी:राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल

0
213

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को मानसरोवर स्थित नारायण विहार में शिवसेना ने अपने नए प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया। इस नए प्रदेश कार्यालय का भव्य शुभारंभ शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल द्वारा किया गया। इसी मौके पर प्रहलाद सिंह पालड़ी को औपचारिक रूप से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल ने कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिवसेना राजस्थान में नई ऊर्जा और जोश के साथ काम करेगी और आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रहलाद सिंह पालड़ी के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में मजबूत जनाधार बनाएगी।

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पालड़ी ने कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे ने उन्हे इस पद के योग्य समझा ओर ये जिम्मेदारी दी । इसके लिए वह उनका धन्यवाद प्रकट करते है। राजस्थान में शिवसेना को नई ऊंचाइयों तक ले जाना ही उनका अब यही लक्ष्य है। वह जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और संगठन को हर गांव-हर शहर तक पहुंचाएंगे। शिवसेना के इस नए कार्यालय से पूरे प्रदेश में संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलेगी और पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान पार्टी की आगामी योजनाओं और चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई। कैप्टन अभिजीत अडसुल ने स्पष्ट किया कि शिवसेना राजस्थान में संगठन को मजबूती देने के लिए जमीनी स्तर पर काम करेगी और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मनोज न्यांगली , चन्द्रराज सिंघवी, जसवंत सिंह, ऋतु बनाबत आदि एवं पदाधिकारी प्रदेश मुख्य सचिव सुरेन्द्र सिंह, सचिव महिपाल सिंह राठौर, युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष सचिन सिंह गौड़, मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here