चतुर्भुज जी मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन

0
255
Shiva Mahapuran story organized in Chaturbhuj Ji temple
Shiva Mahapuran story organized in Chaturbhuj Ji temple

जयपुर। किशन पोल बाजार आंकड़ों का रास्ता के श्री चतुर्भुज जी मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के आयोजक प्रहलाद खुटेटा जगदीश नारायण शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। यात्रा सीताराम मंदिर छोटी चौपड़ से रवाना होकर कथा स्थल पहुंच कर संपन्न हुई ।

व्यास पीठ पर कथा वाचक आशीष महाराज अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा श्रवण करवा रहे हैं। कथा के प्रसंग में आज शिव पार्वती के विवाह का प्रसंग हुआ कथा वाचक आशीष व्यास महाराज ने कथा के प्रसंग में बताया कि शिव भक्त भगवान को सच्चे मन से पूजा अर्चना आराधना करते है । भोलेनाथ उनकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी करते है।

भगवान शिव ने गुणनिधि जैसे भक्त पर इतनी कृपा बरसाई की उसे कुबेर पद की प्राप्ति करा दी। शिव पार्वती विवाह के मौके पर महिलाओं ने मेहंदी लगाकर विवाह के मंगल गीत गाए । भगवान शिव पार्वती के विवाह के मौके पर वरमाला की झांकी का मंचन हुआ । कथा से पूर्व मुख्य यजमान के द्वारा व्यास पीठ की पूजा अर्चना आरती की कथा की। पूर्णाहुति 16 सितंबर को हवन यज्ञ भंडारे के साथ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here