जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर शहर की चौकी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना झंवर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर पश्चिम के थानाधिकारी मूलाराम चौधरी को थाने में दर्ज मामले को रफा दफा करने एवं पक्ष में कार्यवाही करने की एवज 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर टीम को शिकायत मिली कि झंवर थाने में दर्ज प्रकरण में मामले को रफा दफा करने एवं परिवादी के पक्ष में कार्यवाही करने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी मूलाराम चौधरी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।




















