छत डालते समय दुकान ढही: मलबे में दुकान मालिक समेत दो मजदूर दबे

0
144

जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में स्थित पन्नी गरान मोहल्ले में निर्माणाधीन दुकान की छत ढ़हने से उसमें दुकान मालिक समेंत दो मजदूर मलबे में दब गए। अचानक हुए तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू किया और जेसीबी की मदद से मलबा हटवा कर तीन घायल को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं दुकान मालिक ने अस्पताल ले जाते वक्त ही दम तोड़ दिया।

थानाधिकारी किशन यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित पन्नी गरान मोहल्ले में एक दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था। दुकान मालिक अत्ताउल्लाह मिर्जा (56) ने दुकान के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए मजदूरों से दो इंच की झिरी खुदवा कर उसमें ही सरिए फंसा कर ऊपरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य शुरु करवा दिया। दो इंच की झिरी पर ऊपरी मंजिल का लोड़ बढ़ने के कारण दुकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई।

हादसे के बाद अन्य मजदूर मौके से हुए फरार

पुलिस ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे में दुकान के बाहर निर्माण कार्य कर रहे अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से मलबे में दबे दो मजदूरों सहित दुकान मालिक अत्ताउल्लाह मिर्जा को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर अत्ताउल्लाह मिर्जा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वहीं दो अन्य मजदूरों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । वहीं नगर निगम डीसी विजेंद्र ने बताया कि लापरवाहीं किस की रहीं इसकी जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि वो 30 अक्टूबर को ही पदस्थापित हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here