जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में वार्षिक हिंडोलोत्सव (उत्सव झूला) का शुभारंभ श्रावण कृष्ण द्वादशी मंगलवार से विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। जो 22 जुलाई से लेकर रक्षाबंधन पूर्णिमा 9 अगस्त तक भक्ति भाव से मनाया जाएगा।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में मंगलवार को ठाकुर जी को झूले में विराजमान किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत ठाकुर श्रीजी को रियासतकालीन चांदी के पारंपरिक हिंडोले पर विराजित किया गया है। प्रतिदिन लड्डू भोग अर्पित किया जाएगा तथा श्रद्धालु दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
हरियाली अमावस्या के दिन ठाकुर श्रीजी का विशेष पोशाक परिवर्तन किया जाएगा। प्रातःकाल धूप झांकी के साथ लहरिया जामा में अलंकृत सेवा प्रारंभ की जाएगी। तीज से ठाकुर श्रीजी का विधिवत झूला झूलना आरंभ करेंगे । ठाकुर जी को घेवर का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के श्रृंगार, भोग और झूले की दिव्य झांकी प्रतिदिन देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि श्रावण मास में भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाने की परंपरा भक्ति, प्रेम और प्रकृति के उत्सव का प्रतीक मानी जाती है। वर्षा ऋतु में वृंदावन की लीलाओं की स्मृति में ठाकुर श्रीजी को झूला झुलाया जाता है। यह माह श्रृंगार, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। जयपुरवासियों सहित देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन झूला महोत्सव में भाग लेकर श्री गोविंद देव जी के दर्शनों एवं झूला सेवा का लाभ लेंगे।