जयपुर। भगवान श्री राधागोपाल जी की 207 वीं हेड़े की परिक्रमा का श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला के नेतृत्व में अग्रवाल समाज की ओर से आगरा रोड स्थित अग्रसेन कटला के मुख्य द्वार पर पुष्प वर्षा व आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर समिति के संयुक्त मंत्री कमल नानूवाला,कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चन्द्र अग्रवाल मेड़वाला,ष्याम बाबू बैंक वाले,जामडोली के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल,राम नारायण गर्ग,पुष्पेन्द्र गुप्ता,राम प्रसाद अग्रवाल व एडवोकेट जगदीष जैेन ने सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि हेड़े की परिक्रमा में श्रीराधा-गोपालजी के स्वरूप 170 साल पुरानी सोने का काम की हुई रत्न जडित 30 किलो वजनी सोने के वर्क की पारचे की पोशाक धारण कर नगर भ्रमण पर निकलें। भगवान के स्वरूप को 400 किलो वजनी पालकी में सवार कर के यात्रा निकली जाती हैं। करीब 198 साल पहले संवत् 1876 में अग्रवाल समाज के लोगों ने गोपालजी का मंदिर बनाकर गोपालजी की नगर परिक्रमा निकालना शुरू किया था। उस समय महाराजा ने परिक्रमा से प्रभावित होकर इस जयपुर की विरासत की उपाधि प्रदान की।