भोलेनाथ के जयकारों से गूंजेगा श्री गलता जी

0
219

जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालु श्री गलता जी पहुंचेंगे और भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजन करेंगे। श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता जी में महाशिवरात्रि के पर्व पर जयपुर शहर के समस्त सिन्धी समुदाय सहित हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुजन एकत्रित होते हैं। स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले मेले में आस्था का सैलाब देखने को मिलेगा। हज़ारों श्रद्धालुजन सड़क व घाटी मार्ग से श्री गलता जी पहुँचेंगे ।

गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में यज्ञ, अनुष्ठान, सहस्त्रघट, अभिषेक आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर अन्नक्षेत्र ,प्रसादी ,पेय आदि की निशुल्क सेवाए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से की गई है।

जीवनदास रावतानी ट्रस्ट की ओर से सजाया जाएगा शिव दरबार

जीवनदास रावतानी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि पर श्री गलता जी तीर्थ में पहाडिय़ों के बीच गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में शिव दरबार और भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, भगवान भोलेनाथ ऊंची प्रतिमा का दरबार सजाया गया। गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा महाआरती की जाएगी।

फूलों की झाँकी, ठंडाई वितरण का होगा आयोजन

कोमल चंद जैन, समृद्धि जैन एवं नेहा जैन द्वारा श्री गलता पीठ स्थित शिवालय में भगवान का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। अरुण श्रीवास्तव एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा 100 किलो दूध से निर्मित ठंडाई भगवान को भोग लगाकर भक्तों को वितरित की जाएगी। श्री गलता जी स्थित शिवालयों में भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here