तीन हजार किलो के विभिन्न पुष्पों से हुआ श्री गौर निताई

0
67
Shri Gaur Nitai was adorned with three thousand kilograms of various flowers.
Shri Gaur Nitai was adorned with three thousand kilograms of various flowers.

जयपुर। मानसरोवर इस्कॉन रोड स्थित श्री श्री गिरिधारी दाऊजी मंदिर धोलाई में शनिवार को श्री कृष्ण की पुष्प लीलाओं के संदर्भ में पौष पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य पर प्रथम पुष्प अभिषेक का आयोजन किया गया ।

इस पावन अवसर पर मंदिर के उत्सव विग्रहों के साथ-साथ भगवान के मूल विग्रहों का भी लगभग 3 हजार किलो के विभिन्न प्रकार के पुष्पों से भव्य पुष्प्य अभिषेक किया जाएगा। इस अभिषेक में गुलाब, गेंदा, कमल सहित 10 से अधिक प्रकार की पुष्प प्रजातियों की पंखुड़ियों का उपयोग कर श्री श्री गौर निताई, श्री श्री गिरिधारी दाऊजी एवं श्री श्री राधा मदनमोहनजी का विशेष अभिषेक किया गया। यह पुष्प्य अभिषेक निरंतर एक घंटे तक जारी रहा ।

इस महोत्सव की विशेष बात यह है कि नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 150 से अधिक स्वयंसेवकों व इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने सेवा भावना से भगवान के लिए विभिन्न प्रकार के पुष्प एकत्र कर उनकी पंखुड़ियाँ स्वयं तैयार की है, जिनका उपयोग ठाकुर श्री राधा मदनमोहनजी के पुष्प्य अभिषेक में किया गया।

इस दिन प्रातः मंगल आरती के पश्चात श्रृंगार दर्शन में भगवान को भक्तों द्वारा विशेष रूप से तैयार पुष्प पोशाक एवं आभूषण अर्पित किए गए , साथ ही मंदिर के गर्भगृह एवं प्रांगण को रंग-बिरंगे पुष्पों एवं आकर्षक रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया । दिनभर भक्तों के लिए दर्शन एवं संकीर्तन का क्रम चलता रहा। कार्यक्रम के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भरपेट स्वादिष्ट प्रसादम् की व्यवस्था की गई है।

ये रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा

सायं 6 से साढ़े 6 बजे तक मंदिर परिसर में संकीर्तन का आयोजन होगा। जिसके पश्चात साढ़े 6 से 7 बजे तक संध्या आरती की गई। सात से 8 बजे पुष्प अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात 8 बजे से प्रसादम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here