श्री गुरु नानक दरबार वैशाली नगर की ओर से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए रसद सामग्री रवाना

0
35

जयपुर। पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए वैशाली नगर जयपुर में स्थित श्री गुरु नानक दरबार की ओर से बुधवार को एक ट्रक रसद सामग्री भेजी गई। इसी के साथ सरबत के भले की अरदास की गई। अरदास के बाद राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया।

गुरुद्वारा वैशाली नगर के प्रधान सरदार सर्वजीत सिंह माखिजा ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ की सूचना मिलने के बाद गुरुद्वारे की संगत ने एक जुट होकर आटा,चावल,तेल , दाल,मसाले ,साबुन,पानी की बोतल और अन्य कई जरुरी सामान के 7 सौ कीट बनाई और ट्रक के माध्यम से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना किया। गुरुद्वारा वैशाली नगर के सचिव सरदार बलजीत सिंह ने बताया कि इस कार्य में गुरुद्वारा वैशाली नगर की संगत बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। दो दिन से यूथ विंग के सेवादारों द्वारा मिलकर रसद सामग्री इकट्ठा करके कीट तैयार की जा रही हैं।

ये संगत कर रहीं है सेवा

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए हरजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, जयदीप सिंह, गगन सिंह, अमृतपाल सिंह, आदर्श अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगन सिंह, महेंद्र सिंह, विजय और अन्य कई सेवादार एक जुट होकर रसद सामग्री की कीट तैयार करने में जुटे हुए है। सिंह ने यह भी बताया कि बुधवार को पहला ट्रक वैशाली नगर से रवाना किया गया है और दूसरा ट्रक भेजने की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here