जयपुर। सर्व आश्रम फाउंडेशन और डीडी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 108 श्री हनुमंत कथाओं की श्रृंखला के अंतर्गत 50वीं श्री हनुमंत कथा का शुक्रवार को निर्माण नगर की पदमावती कॉलोनी की गली नंबर सात स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में शुभारंभ हुआ। आयोजक ओमप्रकाश शर्मा, सरिता दाधीच एवं अन्य ने राम दरबार की आरती उतारी। मंगलाचरण के बाद व्यासपीठ से अकिंचन महाराज ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज बड़े-बड़े कार्य किए लेकिन कभी किसी कार्य का उल्लेख तक नहीं किया। वे अभिमान से रहित है।
वे अभिमान शून्य है। आज समाज की स्थिति इसके विपरीत है। व्यक्ति काम तो छोटा सा करता है मगर उसका गुणगान अधिक करते है। ऐसे में हनुमान जी से अभिमान रहित जीवन जीने की शिक्षा लेनी चाहिए। जो अभिमान को छोड़ देता है पूरी दुनिया उसकी जय जयकार करती है।कथा 26 अक्टूबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।




















