श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: पारंपरिक वैदिक अनुष्ठानों सहित ‘भूमि पूजन’ कर पवित्र आधारशिला रखी

0
167
Shri Krishna Janmashtami Festival
Shri Krishna Janmashtami Festival

जयपुर। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (दर्शन इतिहास का, परिवर्तन आज का) पर दो दिवसीय भव्य व विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 और 26 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक वैदिक अनुष्ठानों सहित ‘भूमि पूजन’ करते हुए पवित्र आधारशिला रखी गई। जिससे इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों का औपचारिक रूप से मंगलारंभ किया गया। यह प्रयास समस्त विश्व के लिए कल्याणकारी हो, इसके लिए गुरुदेव के ब्रह्मज्ञानी शिष्यों एवं शिष्याओं ने प्रार्थनाओं सहित सामूहिक ध्यान-साधना भी अर्पित की।

इस विशाल कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों व संदेशों को समाज के समक्ष रखा जाएगा। जिसमें गुरुदेव के प्रचारक शिष्य अपनी ओजस्वी वाणी से प्रवचन करेंगे तथा युवा शिष्य भगवान श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटिका, डांस प्रस्तुतियों इत्यादि का मंचन करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के सामाजिक प्रकल्पों की प्रदर्शनी सहित भगवान श्री कृष्ण के गूढ़ संदेशों पर आधारित विभिन्न झाँकियाँ भी लगाई जाएंगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के माध्यम से समाज को अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लोग ईश्वर की शाश्वत भक्ति से जुड़ कर अपने जीवन का कल्याण कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here