जयपुर। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान एवं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज के सान्निध्य में चल रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत द्वितीय चरण की यात्रा संपन्न कर श्रद्धालुओं का दल शुक्रवार को जयपुर पहुंचा। वैशाली नगर स्थित झारखंड महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने यात्री दल का स्वागत किया गया। श्री कृष्ण रथ के साथ सरस्वती, अलकनंदा, मंदाकिनी, गंगा, यमुना जल से झारखंड महादेव का अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर भक्त कवि डॉ. कैलाश परवाल, पंकज शर्मा, प्रमोद शर्मा, राम सिंह राजोरिया, प्रदीप जैन, राहुल राठौड़, महेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, डॉ.लता शर्मा, वंदना शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व मथुरा में यात्रा का समापन समारोह हुआ। जहां पर अनेक महामंडलेश्वरों और मथुरा वासियों ने श्री कृष्ण रथ का और यात्रियों का स्वागत सत्कार किया।
मथुरा में आयोजित जनसभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर ने कहा कि हमने बद्रीनाथ से मथुरा की लगभग 1100 किलोमीटर की यात्रा संपन्न की है तथा 100 से अधिक छोटे बड़े स्थानों पर आम जन को श्री कृष्ण जन्मभूमि की वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।