श्री परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन शनिवार को: मुख्यमंत्री की रहेगी गरिमामय उपस्थिति

0
79
Shri Parshuram Gyanpeeth inaugurated on Saturday
Shri Parshuram Gyanpeeth inaugurated on Saturday

जयपुर। ब्राह्मण समाज के युवाओं के शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के स्वप्न को साकार करने वाला एक भव्य केन्द्र अब जयपुर की धरती पर खड़ा हो चुका है। विप्र फाउंडेशन की ओर से नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च ) का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस अवसर पर नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में दोपहर 3 बजे ब्राह्मणों का महासंगम होगा जिसे मुख्यमंत्री सहित प्रमुख वक्ता संबोधित करेंगे। इससे पूर्व 2 बजे से गौ ऋषि प्रकाश दास महाराज राष्ट्र भक्ति ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देंगे।

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद समाज के बालक-बालिकाओं को एक ही छत के नीचे शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कौशल विकास, कन्या छात्रावास, ई-लाइब्रेरी और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी तमाम सुविधाएं मिलने जा रही हैं। सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च समाज के युवाओं के संपूर्ण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इनकी भी रहेगी गरिमामय उपस्थिति

ओझा ने बताया कि ज्ञानपीठ के उद्घाटन को लेकर समाज में अभूतपूर्व उत्साह है। उद्घाटन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी , भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

वंदन पर्व

शुक्रवार को उद्घाटन की पूर्व संध्या पर विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) की ओर से वंदन पर्व का आयोजन राजस्थान कन्वेंशन सेंटर में शाम 5 बजे से होगा। इसमें देश-प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति एवं व्यवसायी राजस्थान के विकास तथा समाज के युवाओं के स्वावलंबन पर विचार मंथन करेंगे। इस आयोजन में राजस्थानी थीम की झलक होगी। साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा और ज्ञानपीठ निर्माण में सहयोग देने वाले उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। रात्रिभोज का भी आयोजन रहेगा।

भवन में फाइव जी गार्डन होगा आकर्षण का केन्द्र

बेसमेंट: पार्किंग और विशाल हॉल, ऑडिटोरियम।
भूतल: सेमिनार हॉल, कार्यालय, अतिथि कक्ष और श्री परशुराम मंदिर।
प्रथम से तृतीय तल: सामाजिक, सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों हेतु कार्यक्षेत्र।
चतुर्थ-पंचम तल: प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग, वैदिक अनुसंधान केंद्र, स्टार्टअप इनक्यूबेशन और कौशल विकास केन्द्र।
पंचम एवं षष्ठम तल: कन्या छात्रावास एवं मेस हॉल।
छत: गायत्री, गीता, गौ, गंगा ग्रीनरी पर आधारित फाइव जी गार्डन होगा सबसे आकर्षण का केंद्र। साथ ही यज्ञशाला भी होगी।

यह रहेगी संचालन व्यवस्था

ज्ञानपीठ की गतिविधियों के संचालन के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा कार्यकारी चेयरमैन और सतीश चंद्र शर्मा सदस्य सचिव के रूप में सेवाएं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here