श्री प्रेमभाया सरकार के फागोत्सवःशहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे

0
182
Shri Prembhaya Sarkar's Fagotsav will be organized at various places in the city
Shri Prembhaya Sarkar's Fagotsav will be organized at various places in the city

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा फागुन माह में शहर के विभिन्न देवालयों में फागोत्सव मनाया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम 15 फरवरी शनिवार को युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में श्री प्रेमभाया सरकार के सांय 7.30 से 10.30 तक फागोत्सव मनाया जाएगा। भक्तों द्वारा खेली जाएगी फूलों की होली।

समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के क्रम में दिनांक 16 फरवरी 2025 रविवार को मन्दिर श्री प्रेमभाया सरकार,हरियुगल विहार, चन्दलाई रोड, शिवदासपुरा में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा।

23 फरवरी को नृसिंह जी का मन्दिर, नींदड राव जी का रास्ता, चांदपोल बाजार। 2 मार्च को गुलाब गार्डन, सिरसी रोड, भांकरोटा, अजमेर रोड़। 9 मार्च को शिव मन्दिर, शिव मार्ग, डूंडलोद हाउस, सोडाला। 1 मार्च और 8 मार्च को युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल बाजार, जयपुर में सांय 7.30 से रात्रि 10.30 बजे तक श्री प्रेमभाया सरकार के फागोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें ढूंढाड़ी भक्त महाकवि युगलजी महाराज द्बारा रचित ढूंढाड़ी भक्ति रचनाओं से ठाकुरजी को रिझाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here