जयपुर। श्रीराम परमार्थ सेवा संस्था ने दीपावली के त्यौहार से पूर्व ही कठपुतली नगर कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दीपावली का सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन में संस्था के सदस्यों ने बच्चों को मिठाई और पटाखों का वितरण किया। मिठाई और पटाखों को लेकर बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान बिखर गई। जिसके बाद संस्था के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से बच्चों के साथ फुलझड़ी जला कर खुशी मनाई।
संस्था के पंडित प्रदीप गौड़, श्रीकान्त सामरिया ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शनिवार को कठपुतली नगर कच्ची बस्ती के बच्चों दीपावली का सेलिब्रेट किया गया। जिसमें बच्चों को मिठाई और पटाखों का वितरण किया । वहीं प्रदीप गौड़ ने इस दौरान संकल्प लिया की इस बार दीपावली वो कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ मनाऐंगे और तक 11 सौ बच्चों को दीपक, मिठाई,पटाखों का वितरण करेंगे।