जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज दरिबा में शुक्रवार से ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जू सरकार की शीतकालीन सेवा प्रारंभ हो गई। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में नित्य सेवा पूजा में आंशिक परिवर्तन किया गया है। निज मंदिर गर्भगृह में कालीन बिछायत के साथ गर्म पिछवाई लगाई गई हैं। साटन के परदे के साथ गर्म तासीर के व्यंजन भोग लगाना प्रारंभ हो गया है। ठाकुरजी को संध्या काल में केसरिया दूध भोग और मेवा अर्पित किया जाएगा।
वहीं निज मंदिर परिसर के बाहर भी वैष्णव भक्तों को सर्दी से बचाव के लिए मोटे कारपेट की बिछायत की गई है। जैसे-जैसे ठंड प्रचंड होगी वैसे-वैसे सर्दी से बचाने के इंतजाम उसी अनुरूप किए जाएंगे। श्री सरस निकुंज में ठाकुर जी को मक्खन की तरह कोमल माना जाता है, इसलिए उसी अनुरूप पूजन का भाव रहता है। सेवा में परिवर्तन के लिए खास तिथि महत्व नहीं रहती। अचानक मौसम बदलने के कारण सेवा में भी उसी अनुरूप तुरंत बदलाव कर दिया जाता है।




















