जयपुर। श्री राम कथा सेवा समिति, आर्य नगर विस्तार, मुरलीपुरा की ओर से 31 अगस्त से 7 सितंबर तक विकासनगर स्थित राधा गोविन्द शिव मंदिर श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर महंत श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने बताया कि व्यासपीठ से ईश्वरदास महाराज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।
कथा प्रारंभ 31 अगस्त को सुबह 9:15 बजे सर्वेश्वर महादेव मंदिर, आर्य नगर विस्तार से निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगा। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा रुचि विहार, रामेश्वर धाम होते हुए विकास नगर विस्तार मुरलीपुरा स्थित राधा गोविन्द शिव मंदिर कथा स्थल पहुंचेगी।