जयपुर। छोटे दादा गुरुदेव शुक सम्प्रदाय पीठाधीश रसिक माधुरी शरण महाराज की 127वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को अजमेर रोड क्वींस कॉलोनी नीलकंठ कॉलोनी स्थित श्री सरस निकुंज की पीठ बरसाना में श्रीराम कथा प्रवचन का शुभारंभ हुआ। श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य एवं संरक्षण में पूजा-अर्चना के बाद व्यास पीठ पर आचार्य डॉ. राजेश्वर ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्शां एवं मर्यादाओं पर आधारित श्री राम कथा का भावपूर्ण एवं रसपूर्ण गुणगान किया। आचार्य डॉ. राजेश्वर ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से उनके संरक्षण-सान्निध्य में सभी को ऐसे ही कथा सत्संग का आनंद प्राप्त होता रहे। अंग्रेजी नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। श्रद्धालु भक्ति मार्ग पर आगे बढ़े। कथा से पूर्व पोथीयात्रा निकाली गई।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि सभी लोगों का अंग्रेजी वर्ष 2026 मंगलमय हो, सभी का कल्याण हो इस भाव के साथ कथा प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। श्री शुक संप्रदाय पीठ की ओर से हर वर्ष यह आयोजन गत 25 वर्ष से जारी है। कथा प्रवचन नौ जनवरी तक प्रतिदिन मध्याह्न 1:30 से शाम 5 बजे तक होंगे। कथा के दौरान अनेक आचार्यों एवं संत-महात्माओं का आशीर्वाद भी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।
श्रद्धालुओं के लिए जलाए अलाव:
गुरुवार को सुबह हल्की बूंदाबादी और सूर्य भगवान के दिनभर बादलों में छाये रहने के कारण अचानक सर्दी बढ़ गई। ऐसे में कथा स्थल पर बाहर अलाव जलाया गया। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने पहले हाथ तपाए बाद में कथा सुनी। श्री सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि श्रद्धालुओं को सर्दी से बचाने के सभी व्यवस्था की गई है। दरवाजे और खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाए गए हैं ताकि ठंडी हवा नहीं आए। बैठने की व्यवस्था मोटे कालीन और गद्दों पर की गई है।




















