श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ने किया बाबा श्याम के भजनों के कार्यक्रम का आयोजन

0
192
Shri Shyam Anmol Seva Ratna family organized a program of bhajans of Baba Shyam
Shri Shyam Anmol Seva Ratna family organized a program of bhajans of Baba Shyam

जयपुर। श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में ‘हरी में जैसो ,तैसो तेरो ‘ के नाम से खाटू श्याम बाबा के भजनों का कार्यक्रम होटल जयपुर हेरीटेज ब्रह्मपुरी थाने के सामने आमेर रोड पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक नरेश बम्ब ओर सुनील बम्ब ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाबा श्याम के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्वलित करने के साथ प्रख्यात गायक राजेश अटोलिया द्वारा बाबा श्याम के भजनों का सभी भक्तों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में 1000 से अधिक श्याम भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया और भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में खंडेलवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता तुंगा वाले , महाराज बालमुकुंद आचार्य , टोंक पाठक खंडेलवाल समिति के अध्यक्ष दिनेश बढ़ाया, मालवीय नगर खंडेलवाल समिति के अध्यक्ष विशंभर खंडेलवाल, चंद्र मनोहर बटवारा, ब्रह्मपुरी खंडेलवाल समिति के अध्यक्ष राजवीर कोरिया, पार्षद विमल अग्रवाल, गिर्राज सरपंच,महेश बंब, बंब समाज के अध्यक्ष डॉक्टर लोकेश बंब, डागला रूफटॉप के मनीष ताम्बी, होटल जयपुर हेरिटेज के अमर गुप्ता , कैलाश बम्ब , गिर्राज बंब एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजक नरेश बम्ब ने बताया कि आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत सुनील बढ़ाया, टोंक फाटक समिति के अध्यक्ष दिनेश बढ़ाया , रामबाबू बढ़ाया, शिव शंकर राजोरिया, भवानी शंकर अमरिया, रितेश ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here