श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति ने मनाया झूला महोत्सव

0
40

जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में विशाल श्री श्याम झूला एवं वन विहार महोत्सव मंगलम रॉयल रिजॉर्ट अजमेर रोड पर मनाया गया। संस्था के संरक्षक रामबाबू झालानी ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 10 बजे नाश्ते के साथ हुआ जो की दोपहर 12 बजे तक चला उसके पश्चात सभी महिला पुरुष सदस्यों एवं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया व पुरस्कार जीते। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बढ़ाया ने बताया कि श्री श्याम भजन अमृत सत्संग महोत्सव का शुभारंभ मैया आनंदी देवी शारदा के सानिध्य में हुआ।

संस्था के सदस्य योगेश पाराशर ने गणेश वंदना करके महोत्सव की शुरुआत की। जयपुर के प्रसिद्ध भजन प्रस्तुत कर्ता संतोष व्यास,शंकर नागिनी, राजू मेहरवाल, हेमंत मखीजा, सोनू पाराशर, पंडित आशुतोष शर्मा, निशा गोविंद शर्मा, सुनील शर्मा, महेश परमार, अजय शर्मा, राज राठौड़ ,अविनाश शर्मा, घनश्याम, अपूर्वा ,मनोज शर्मा ,आदित्य छिपा, शनि चक्रधारी, सागर शर्मा सभी ने अपनी- अपनी भजन अमृत हाजरी बाबा के दरबार में लगाई। संस्था के प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि सभी महिला सदस्य लहरिया की साड़ी व पुरुष सदस्य पीला कुर्ता पहने हुए बाबा श्याम को नाच गा कर रिझा रहे थे।

कार्यक्रम में शंकर झालानी ,जगमोहन शर्मा, योगेश खंडेलवाल द्वारा आगंतुक संत महंतों को माला में दुपट्टा पहन कर उनके स्वागत किया। महोत्सव में लगभग 2000 भक्तों ने बाबा की प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here