जयपुर। श्री श्याम गौ सेवा समिति के तत्वावधान में 20 नवंबर अमावस्या तिथि पर प्रात साढ़े 7 बजे गौ भक्त मासिक गौसवा के अंतर्गत गायों को हरा – सुखा चारा सहित गुड़,खल का वितरण किया । मासिक कार्यक्रम में जय मां दुर्गा गौशाला,एलएनटी रोड़,माधोराजपुरा, जयपुर में गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गौ भक्तों ने एक गाड़ी सुखा,हरा चारा व गुड़ का वितरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि हर माह की भांति इस बार भी अमावस्या तिथि पर सैकड़ों गौ भक्तों ने गौसेवा के साथ गौ शाला संचालक महेंद्र सिंह ,कानजी प्रजापत ,रामकुमार प्रजापत का दुप्पटा व मूमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया की इस अवसर पर आगामी अमावस्या के लिए रणनिति तैयारक की गई। जो गोशाला किन्हीं कारणों से बिछड़ी हुई है और वहां गायों के चारे का अभाव है उनकी एक लिस्ट तैयार की गई। आगमी आने वाली अमावस्या तिथि पर बिछड़ी गौशाला में हरे व सुखे चारे की गाड़ियां भेजी जाएगी। इसी के साथ बीमार गायों के लिए दवाई का भी वितरण किया जाएगा।
टीम में यह गौ भक्त है शामिल
गौसेवा टीम हनुमान सहाय लुगरिया, विष्णु शर्मा, सुनील कुमावत ,भंवर लाल बैरवा, अरविंद टेलर , संजय कुमार मीणाा,अशोक प्रजापत, सुरेंद्र बैरवा, रामफूल बैरवा, कन्हैया लाल लुगरिया, गणेश नारायण,अरुण शर्मा, किशोर लाल बैरवा,कन्हेया लाल शर्मा,राशीद ,मेघराज ,लखन सहित सैकड़ों गोभक्त शामिल हुए। जिन्होने अपने हाथों से गो सेवा में गायों को अपने हाथों से चारा व गुड खिलाकर परोपकरा का कार्य किया ।




















