जयपुर। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार को गौ सेवा समिति के तत्वावधान में पांच सौ किलो केले का निशुल्क वितरण किया जाएगा। श्री श्याम गौ सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि देव उठनी एकादशी पर मुहाना रोड़, विजय पथ,वृंदावन धाम, श्री खाटू श्याम मंदिर में प्रात 9 बजे से निशुल्क केलों का वितरण किया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पांच सौ किलो केले वितरण किए जाएंगे।
पांच सौ किलो केलों के वितरण में जुटेंगे दो दर्जन गौ सेवक
विष्णु भगवान के चीर निद्रा से उठने के उपलक्ष्य पर श्री श्याम गौ सेवा समिति के करीब दो दर्जन से अधिक गो सेवक श्री खाटू श्याम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को केले वितरण श्री खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। समिति के उपाध्यक्ष राम चंद्र चौधरी ने बताया कि केला वितरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो , इसके दो लिए दो अलग -अलग लाइन लगाई जाएगी। श्रद्धालुओं को लाइन में लगा कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
इन गौ सेवकों की होगी उपस्थिति
देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर केले का वितरण करने के लिए श्री श्याम गौ सेवा समिति के अशोक प्रजापत,सुरेंद्र बैरवा,संजय कुमार मीणा,हनुमान सहाय लुगरिया,विष्णु शर्मा, सुनील कुमावत, गणेश नारायण, किशोर लाल,अरुण शर्मा ,रामफूल,कन्हेया लाल, भंवर लाल बैरवा, कन्हेया लाल शर्मा अर्जुन टेलर सहित करीब दौ दर्जन से अधिक गौ सेवक सहित अन्य लोग शामिल होगे।




















