श्री श्याम मनुहार सेवा समिति ने गायों के पीने के पानी के लिए लगाई टंकी

0
512
Shri Shyam Manuhar Seva Samiti installed a tank for drinking water for cows
Shri Shyam Manuhar Seva Samiti installed a tank for drinking water for cows

जयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए श्री श्याम मनुहार सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर गायों के पीने के पानी के टंकी लगाई गई। इसी के साथ पक्षियों के पानी के परिंडे भी बांधे गए। समिति के प्रभारी सांगानेर इकाई के नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि तेज गर्मी में पशु-पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है और पानी नहीं मिलने के अभाव से दम तोड़ देते है। ऐसे में श्री श्याम मनुहार सेवा समिति के सदस्यों ने गायों की सेवा और पक्षियों के पानी के पानी के लिए विशेष अभियान चलाया है।

अभियान के तहत नेवटा में स्थित सती माता मंदिर में गायों के पीने के पानी के लिए दो टंकी,सांगानेर बालाजी बगीची में एक टंकी,शिव मंदिर मुहाना रोड पर व मदरामपुरा में लगाई गई । जिसमें पानी भरने की जिम्मेदारी आसपास के स्थानीय व्यापारियों को सौपी गई है। अभियान के तहत सेवा समिति ने अब तक विभिन्न जगहों पर 25 पानी की टंकी व पक्षियों के लिए 40 अलग-अलग जगहों पर परिंडे लगाए है। इस सेवा कार्य में राम चंद्र चौधरी,विष्णु शर्मा,सुरेंद्र ,हनुमान व राशिद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here