श्री श्याम मनुहार सेवा समिति का चतुर्थ स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
468
Shri Shyam Manuhar Seva Samiti's fourth love meeting and talent award ceremony organized
Shri Shyam Manuhar Seva Samiti's fourth love meeting and talent award ceremony organized

जयपुर। श्री श्याम मनुहार सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में रविवार को चतुर्थ स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह नाटी का फाटक स्थित आर सी पैराडाईज में भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात सवा 11 बजे से शाम सवा सवा 4 बजे तक श्री खाटू श्याम के भजन कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। जिसके साथ ही सवा 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिभा एवं समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया।

वहीं आर सी पैराडाईज में सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक समिति के सदस्यों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बालमुकुदंचार्य, संयोजक विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र करोडिया,मुरलीपुरा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जयपाल सिंह मांडोत,महावीर सिंह चौहान सहित समिति के कई गणमान्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ गौसेवा से हुआ , समिति के सदस्यों ने बंजरग दरबार गौशाला,चतरपुरा ,हरमाड़ा में गायों को चारा भेंट किया।

Shri Shyam Manuhar Seva Samiti's fourth love meeting and talent award ceremony organized
Shri Shyam Manuhar Seva Samiti’s fourth love meeting and talent award ceremony organized

कार्यक्रम के दौरान ही भारतीय सैनिकों और शहीदों की याद में शाम साढ़े 5 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का आयोजन नाडी के फाटक से आर सी पैराडाईज तक किया गया। जिसमें सैकड़ों की सख्या में समिति के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here