श्री श्याम संकीर्तन एवं झूला महोत्सव का आयोजन हुआ

0
93

जयपुर। राधाष्टमी महोत्सव से पूर्व संध्या पर सांभरिया परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम झूला एवं नन्द महोत्सव प्रताप नगर के शहनाई गार्डन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया! हर वर्ष की भाति श्री श्याम मित्र मंडल चाकसू के तत्वाधान में 31 वी पदयात्रा का स्वागत किया गया।

श्री श्याम भजन संध्या में जयपुर की प्रसिद्ध सिंगर ऋतु पाण्डे, सागर शर्मा,ऋषभ मित्तल के सभी मीठे मीठे भजन गाकर सभी आनंदमय किया और साथ ही श्री गोविंद नारायण गुरु जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। महिला मंडल की महिलाओं को राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में सभी मिठाई, खिलौने ,खीर, चूरमा बाटा गया।

श्री श्याम मित्र मंडल की और से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया। भजन संकीर्तन में स्वागतकर्ता में गौरीशंकर सांभरिया, राधेश्याम सांभरिया, अवधेश माथुर , प्रहलाद लाभी , ओमप्रकाश घीया, विक्रम अग्रवाल , अभिषेक गुप्ता , अखिल गुप्ता , राहुल गुप्ता ,मोहित टेलर एवं जय टेलर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here