October 11, 2024, 2:17 am
spot_imgspot_img

श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड की जांच हो और इनकी मांगे पूरी की जाए

जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर समस्त ब्राह्मण समाज स्तब्ध है और दुख की इस घड़ी में राजपूत समाज के साथ खडा हुआ है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बयान जारी कर कहा है कि निवर्तमान सरकार की अनदेखी के कारण एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या हो गई। मिश्रा ने कहा कि संपत नेहरा गैंग जो कि अंतरराष्ट्रीय गेंग बन रहा है। उसके द्वारा कई बार धमकियां, टेलिफोन काॅल गोगामेडी को किये जा रहे थे और उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की थी।

यहां तक कि 6 माह पहले प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सुरक्षा की गुहार भी की थी और इस संदर्भ में मुख्य सचिव से मिले भी थे। परन्तु किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। पूर्व में पंजाब के डीजीपी ने भी पत्र लिखकर राजस्थान पुलिस को आगाह किया था कि रोहित गोदारा गेंग गोगामेडी पर हमला कर सकते है। परन्तु इस पर कोई ध्यान नहीं किया गया। ये पुरी तरह से पिछली कांग्रेस सरकार की बडी भूल थी। आज पूरे राजस्थान में भय का माहौल है, ऐसे माहौल में हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश में पिछले 5 वर्षो में अनगिनत हत्याएं हुई है और साथ ही गुण्डागर्दी लगातार बढ़ी है।

मिश्रा ने कहा है कि आज पूरे प्रदेश में समस्त समाज ने गोगामेडी जी के हत्यारों को गिरफ्तार करने और राजपूत समाज की मांग के समर्थन में बंद का समर्थन किया था। मेरी मांग है कि इनके परिवार को मुआवजा, नौकरी और जो भी मांगे इन्होने रखी है। उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles