150 वर्ष पुराने रथ पर निकलेंगे श्री ठाकुर जी नगर भ्रमण पर

0
33

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को (भादवा तेरस ) को ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार से श्री सियाराम जी की वार्षिक नगर परिक्रमा निकली जाएगी। जहां सांगानेरी गेट हनुमान जी के मंदिर में भरत मिलाप होगा।

मंदिर महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि इस रथ यात्रा की खास बात यह है इसमें श्री राम दरबार के सजीव स्वरूप बना कर ब्राह्मण बालकों को बैठाया जाता है । जिस रथ में श्री राम विराजते है वो रथ शुद्ध शीशम की लकड़ी से बना हुआ है और लकड़ी का जुड़ा, लोहे की कमानिया,जालियां इत्यादि बड़ी सुंदरता से बने हुए है। इस रथ को बैलों की जोड़ी खींचते है जो वर्षों से रामावतार साहू के घर से आ रहे है। रथ को रखने के लिए मंदिर बड़ा रथ खाना बना हुआ है।

ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार की शाम को रथ सज कर भरत और शत्रुघ्न को लेकर सात बजे सांगानेरी गेट हनुमान जी के मंदिर पहुंचेगा। वहां पर श्री राम जी का भरत मिलाप का अदभुत कार्यक्रम होगा। फिर भरत जी उनकी आरती और विनती करके उन्हें राजसी वेश धारण करवा के बैंड बाजे लवाजमे भक्त प्रजा जन के साथ मंदिर लेकर आयेंगे। वहीं रथ में चांदी का सामान जैसे कटघरे, सिंहासन,तकिया, कुर्सियां, खंभे इत्यादि लगाया जाएगा।

इस रथ का निर्माण जयपुर राजघराने ने करवाया था । शीशम से बने इस रथ में खास यह भी है कि जैसे जैसे ये पुराना होता जाता है। लकड़ी की नसे और मजबूत होती जाती है। पानी में भी इसका कुछ नहीं बिगड़ता। रथ को केवल सफेद बैल की जोड़ी ही खींचती है। यह परिक्रमा मंदिर स्थापना से ही चली आ रही है।

महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार से रथ यात्रा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से बड़ी चौपड़ ,त्रिपोलिया,छोटी चौपड फिर रात्रि 10 बजे मंदिर परिसर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here